Kiss Day Status इस दुनियां में ऐसा कौन होगा जो किस डे के बारे में नहीं जनता होगा किस डे के दिन सब लोग अपने गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड को किस करते हैं यह Valentine week का सातवां दिन होता हैं और हर साल 13 फरवरी को रहता हैं इस दिन बड़े उत्सुक रहते हैं कोई तो रात को जैसे ही 12 बजकर 1 सेकेण्ड होता हैं वैसे ही अपने lover के पास sms करने लगते हैं इस दिन हर कोई अपने अपने लवर के पास कुछ न कुछ wishes भेजता हैं तो आजकल तो वैसे ही फेसबुक whatsapp हर जगह छ चुके हैं तो इसलिय मैंने आपके लिए कुछ खास शायरी आपके लिय चुन के लाया हूँ आगर आप को पसंद आये तो इसे कॉपी करके अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और हमारी वेबसाइट statusmela.com कर वैलेंटाइन वीक के हर दिन के शायरी और स्टेटस फोटोज मौजूद हैं आप उसे भी देख सकते हैं
![]() |
Kiss Day Status |
Kiss Day Status
हर रोज़ तुझे Pyaar करूँ..
हर रोज़ तुझे Yaad करूँ..
हर रोज़ तुझे Miss करूँ…
और आज के दिन में तुझे Kiss करूँ..
मेरे प्यार का अफसाना भी है ,
इसमें प्यार का खज़ाना भी है।,
इसलिए चाहते है आपसे एक kiss माँगना ,
और आज तो माँगने का बहाना भी है…
जब आती है याद तुम्हारी
तो करके आंखे बंद,
तुम्हें मिस कर लेते हैं..
मुकालात रोज हो नहीं पाती,
इसलिए ख्यालों में ही तुम्हें किस करे लेते हैं।
मै सिर्फ दो लोगो से ही प्यार करता हूँ,
एक तो मेरी माँ जिन्होंने मुझे जन्म दिया
और दूसरी वो पगली जिसने मेरे लिए जन्म लिया
“हैप्पी किस डे”
![]() |
Happy Kiss Day Shayari And Status |
Happy kiss Day Shayari And Status
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,
देखों जहा बस तेरा ही चेरा नज़र आये,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए |
Happy kiss day baby.!
आपके प्यार में मैं कुछ ऐसा कर जाऊंगा,
खुशबू बनकर फ़िज़ाओं में बिखर जाऊंगा,
भूलना चाहो तो सांसो को रोक लेना, अगर
सांस लोगे तो मैं दिल में उतर जाऊंगा।
“Happy Kiss Day”
हद से जादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है |
है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाँहों में हमे भर लो,
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो,
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो।
Kiss day Mubarak my love.
![]() |
Kiss Day Images |
Kiss Day Images
प्यार के रिश्ते की हो गई है, शुरूआत,
दिल की दिल से हो गई है पहली मुलाकात,
आँखों से झलके है दिल के जजबात,
प्यार बढेगा हर पल,
चाहे जैसे भी हों हालात
वो कहेती है ईतने Photo मत Upload कर
हर बार मेरी Screen लिपस्टिक से खराब हो जाती है
एक चुम्मा तू मुझको उधार देई दे
बदले में UP Bihar लेइ ले
तलवार का ज़ख्म दवा से ठीक हो जाता है ,
मगर ज़ुबान का ज़ख्म किसी दवा से ठीक नहीं होता ,
सिर्फ kissing से ठीक होता है
आज बारिश मे तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदें जो गिरे तेरे होंठों पे,
उन्हे अपने होंठों से उठाना है!
Free मे हम किसी को गाली तक नहीं देते,
Kiss तो बहुत दूर की बात है. PagLi.
No comments:
Post a Comment