Dosti Status मेरे सभी दोस्तों के लिये और Yaari Status मेरे जिगरी यारों के लिए तो फिर सभी दोस्तों एक साथ नमस्कार और आज की पोस्ट प्यार मोहब्बत पे नहीं है आज की पोस्ट हमारे साथ पढने वालों और हमारी जिन्दगी से जुडी दोस्तों की यादों के लिय हैं ताकि हम उन्हें भूल न पाए और उन्हें समस कर करके याद दिलाते रहे तो फिर अब देर किस बात आप को जो भी स्टेटस पसंद आये उसे आप कॉपी करिए और अपने दोस्तों के साथ फेसबुक , Whatsapp और अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कीजिये और अपनी दोस्ती को और भी गहरी और पक्की कीजिये धन्यवाद
 |
Dosti Status |
Dosti Status
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है..
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है|
दोस्ती का रिश्ता दो अंजानो को जोड देता है
हर कदम पर जिन्दगी को नया मोड देता है
सच्चा दोस्त साथ देता है तब
जब अपना साया भी साथ छोड देता है.
सुदामा ने कृष्ण से पुछा
“दोस्ती” का असली मतलब क्या है ?
कृष्ण ने हंसकर कहा जहाँ “मतलब” होता है,
वहाँ दोस्ती कहाँ होती है !
Tata के पास " कारों" की
और मेरे पास यारों की कोई कमी नहीं..!
अच्छा दोस्त एक फूल की तरह होता हे
जिसे हम छोड़ भी नही सकते ओर तोड़ भी नही सकते,
तोड़ दिया तो मुरझा जाएगा
और छोड़ दिया तो कोई और ले जाएगा!
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है.
दोस्तों की कमी को पहचानते है हम
दुनियाँ के गमों को भी जानते है हम
आप जैसे दोस्तों के ही सहारे
आज भी हँस कर जीना जानते है हम
तक़दीर लिखने वाले एक एहसान करदे,
मेरे दोस्त की तक़दीर मैं एक और मुस्कान लिख दे,
न मिले कभी दर्द उनको,
तू चाहे तो उसकी किस्मत मैं मेरी जान लिख दे.
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ
 |
Dosti Status In Hindi |
Dosti Status In Hindi
ना लड़कियों 👰🏻में _Interest था,
ना पढाई का जज्बा था...
बस 3-4 यार मिल_गए
और Last_Bench पर कब्जा था
दोस्ती में दोस्त दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब दोस्त दोस्त से जुदा होता है..!
अपनी ज़िंदगी के कुछ अलग ही उसूल हैं,
दोस्ती की खातिर हमें काँटे भी क़बूल हैं,
हँस कर चल देंगे काँच के टुकड़ों पर भी,
अगर दोस्त कहे यह दोस्ती में बिछाये फूल हैं
दोस्ती से बड़ी कोई जागीर नहीं होती,
इससे अच्छी कोई तस्वीर नहीं होती,
एक प्यार का नाज़ुक सा धागा है दोस्ती,
फिर भी इससे पक्की कोई ज़ंजीर नहीं होती |
क्युँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्युँ गम को बांट लेते है दोस्त
ना रिश्ता खून का ना रिवाज से बंधा
फिर भी जिन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त
मिल जाती है कितनो को ख़ुशी,
मिट जाते हैं कितनो के गम,
मैसेज इसलिये भेजते है हम,
ताकि न मिलने से भी अपनी दोस्ती न हो कम.
आसमान से तोड़ कर 'तारा' दिया है|
आलम ए तन्हाई में एक शरारा दिया है|
मेरी 'किस्मत' भी 'नाज़' करती है मुझे पे|
खुदा ने 'दोस्त' ही इतना प्यारा दिया है.
हमारी यारी गणित के zero जैसी है,
जिसके साथ रहते हैं उसकी कीमत बढा देते हे..!
मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब,
क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार नहीं आता !
 |
Dosti Attitude Status |
Dosti Attitude Status
ए दोस्त तेरी दोस्ती पर नाज़ करते हैं,
हर वक्त मिलने की फ़रियाद करते हैं,
हमें नहीं पता घर वाले बताते हैं,
हम नींद में भी आपसे बात करते हैं।
गम को बेचकर खुशी खरीद लेगे,
ख्याबो को बेचकर जिन्दगी खरीदलेगें ,
होगी इम्तहान तो देखेगी दुनिया,
खुद को बेचकर आपकी दोस्ती खरीद लेगे..
नैनो मे बसे है ज़रा याद रखना
अगर काम पड़े तो याद करना
मुझे तो आदत है आपको याद करने की
अगर हिचकी आए तो माफ़ करना
मेरी कब्र के पास Wi-Fi जरूर लगाना,
क्योंकि मेरे दोस्त इतने कमीने है ..
कि Wi-Fi यूज करने के लिए,
जरूर मेरे पास आएगे..
बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको.
शरीफ तो हम बचपन से थे,
पर क्या करें दिल तोड़ना लड़कियों ने सिखाया
तो हड्डिया तोड़ना यारों ने सिखा दिया
हमारी_दोस्ती कोई Nirma_Powder नही है,
जो पहले इस्तेमाल करे और फिर विश्वास करे,
हमारी दोस्ती तो L_I_C है,
जिंदगी के "साथ" भी "जिंदगी" के बाद भी
ऐ दोस्त जब भी तू उदास होगा,
मेरा ख्याल तेरे आस-पास होगा,
दिल की गहराईयों से जब भी करोगे याद हमें,
तुम्हें.. हमारे करीब होने का एहसास होगा।
करनी है खुदा से गुजारिश कि,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जन्म में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले
 |
Yaari Status |
Yaari Status
खुदा ने दोस्ती को दोस्त से मिलाया,
दोस्तोँ के लिये दोस्ती का रिश्ता बनाया,
पर कहते है दोस्ती रहेगी उसकी कायम,
जिसने दोस्ती को दिल से निभाया.
दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी.
दुआओं में शामिल हो इस तरह ,
फूलो में होती हैं खुशबू जिस तरह ,
खुदा आपकी जिन्दगी में इतनी खुशियाँ दे ,
धरती पर होती हैं बारिश जिस तरह
कही अँधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी आपके नाम होगी,
कुछ माँग कर तो देखो...दोस्त...
होंठों पर हँसी और हथेली पर मेरी जान होगी
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आके देखलो,
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो
यारो आपसे जूदा होकर मर जायेंगे हम !!
मर के भी यारी निभायेंगे !!
...और आपको भी ऊपर☁ बुलायेगे !!!
फिर साथ मिलकर यमराज की बेटी को पटायेंगे
कुछ सितारों की चमक नहीं जाती,
कुछ यादों की खनक नहीं जाती,
कुछ लोगों से होता है ऐसा रिश्ता,
कि दूर रहके भी उनकी महक नहीं जाती।
No comments:
Post a Comment